51 वर्ष की आयु में अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले अब्राहम लिंकन जब 22 वर्ष के थे

51 वर्ष की आयु में अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले अब्राहम लिंकन जब 22 वर्ष के थे तब उन्हें ब्यापार में भारी असफलता का मुह देखना पड़ा था और जब उनकी उम्र 23 वर्ष की थी राजनीती में कदम रखते हुए बिधायक हेतु चुनाव लड़ा और हार गए,
और जब उनकी उम्र 24 वर्ष की थी तब एक बार पुन: ब्यापार में असफल हो गए और जब उनकी उम्र 26 वर्ष की थी तब उनकी पत्नी का देहांत हो गया अर्थात गृहस्थ जीवन की एक बड़ीहार थी लिंकन के लिए, और जब अब्राहम लिंकन की उम्र 27 वर्ष की थी तब उनका नर्वस ब्रेक डाउन हो गया
एक बार फिर लिंकन को स्वाथ्य धोखा दे गया था तब भी लिंकन ने स्वयं को टूटने नहीं दिया और जब उनकी उम्र 29 वर्ष की थी तब एक बार फिर उन्हें असफलता का स्वाद चखना पड़ा इस बार लिंकन स्पीकर का चुनाव हार गए थे और जब उनकी उम्र 31 वर्ष की थी तब एक और हार उनकी झोली मे आई इस बार लिंकन इलेक्टर का चुनाव हारे थे, लेकिन लिंकन ने स्वयं कभी हार नहीं मानी और एक बार लिंकन फिर चुनाव मैदान में थे और एक बार फिर हार का सामना उन्हें करना पड़ा इस बार
लिंकन अमेरिकी कांग्रेस का चुनाव हार गए ,
इतना ही नहीं एक बार फिर लिंकन अमेरिकी कांग्रेस का चुनाव हार गए
इस बार उनकी उम्र थी 39 वर्ष ,
और जब लिंकन की उम्र 46 वर्ष कि थी
तब एक बार फिर असफलता ने उन्हें तोडने का असफल प्रयास किया
और लिंकन सीनेट का चुनाव हार गए
लेकिन लिंकन नहीं टूटे,
क्योंकि एक और हार लिंकन के खाते में आनी बांकी थी तब उनकी उम्र थी 47 वर्ष और उपराष्ट्रपति के चुनाव में एक और हार ।
कर्मठ एवं द्रढ़ इच्छाशक्ति के धनी अब्राहम लिंकनने इतनी हारों के बावजूद भी कभी हार नहीं मानी तभी तो 51 वर्ष की आयु में अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए ।
 "जो हिम्मत नहीं हारता वह सैकड़ों बार हारकर भी नहीं हारता ।"

No comments:

Post a Comment